FICCI FLO Jaipur Chapter news: इंस्पीरेशन स्पीकर अंकुर वारिकू ने कहा में भी विफल हुआ, लेकिन हार नहीं मानी

FICCI FLO Jaipur Chapter news: इंस्पीरेशन स्पीकर अंकुर वारिकू ने कहा में भी विफल हुआ, लेकिन हार नहीं मानी

Ananya soch: FICCI FLO Jaipur Chapter news

अनन्य सोच, जयपुर। FICCI FLO Jaipur Chapter:  फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की ओर से मंगलवार को सीतापुरा स्थित मयूर स्कूल (Mayur School) में 'Play the game of life' विषयक सेशन का आयोजन किया गया. इसमें इंस्पीरेशन स्पीकर अंकुर वारिकू (Inspiration Speaker Ankur Warikoo) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए.

सेशन की शुरुआत वारिकू और फिक्की फ्लो प्रेसिडेंट रघुश्री पोद्दार की बीच चर्चा के साथ हुई. कार्यक्रम में रघुश्री ने वारिकू से उनकी सफलता को लेकर सवाल किए, इस पर वारिकू ने अपनी पुस्तक की जानकारी देते हुए खुद की लाइफ के बारे में बताया और कहा कि वे भी विफल हुए, लेकिन हार नहीं मानी और धीरे—धीरे सफलता मिलती गई. वे दृढ़ता से आगे बढ़ते गए. वारिकू ने कहा कि बच्चों के विफल या फेल होन पर पेरेंट्स उन्हें डांटे नहीं, बल्कि बच्चों को मोटिवेट करें, उन्हें समझाएं कि वे अच्छा कर सकते हैं.

परेंट्स बच्चों के साथ समय बिताएं. अंकुर वारिकू ने वित्त व उद्यमिता पर कहा कि कोई भी स्टार्टअप शुरू करने से पहले उसके बारे में सोचे और जानें. इस बीच वहां मौजूद फिक्की फ्लो मेंबर्स ने भी सवाल किए.