Jaipur Heritage Photo Exhibition: जयपुर स्थापना दिवस पर सजेगी ‘जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जीबिशन’

डिप्टी सीएम दिया कुमारी करेंगी शुभारंभ, पहली बार दिखेगा जयपुर के मंदिरों का पुराना स्वरूप

Jaipur Heritage Photo Exhibition: जयपुर स्थापना दिवस पर सजेगी ‘जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जीबिशन’

Ananya soch: Jaipur Heritage Photo Exhibition

अनन्य सोच। राजधानी जयपुर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ‘राजस्थान फोटो फेस्टिवल’ के तहत आयोजित जयपुर हेरिटेज फोटो व पेंटिंग एग्जीबिशन का चौथा सीजन इस बार विशेष आकर्षण लेकर आ रहा है. यह भव्य एग्जीबिशन 16 नवंबर से आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में शुरू होगी, जिसका शुभारंभ उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी। प्रदर्शनी 20 नवंबर तक चलेगी. 

इस अवसर पर बुधवार को एग्जीबिशन का पोस्टर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जारी किया और आयोजकों को शुभकामनाएं दीं. इस आयोजन में शहरवासी और पर्यटक एक ही स्थान पर पुराने और नए जयपुर का शानदार मेल देख पाएंगे. तस्वीरों में जयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट्स, वॉल सिटी, मंदिर, त्योहार, पुरानी गलियाँ और शहर के संस्कृति-सौंदर्य को बखूबी प्रदर्शित किया जाएगा. फोटोग्राफरों के लिए यह मंच अपनी कला को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर होगा. 

एग्जीबिशन में विशेष रूप से केवल जयपुर की तस्वीरें प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें पुराने दौर की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें भी शामिल हैं. फेस्टिवल की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य जयपुर की संस्कृति, परंपरा और हेरिटेज वैल्यू को जन-जन तक पहुँचाना है. 

उन्होंने बताया कि पहली बार प्रदर्शनी में मोती डूंगरी गणेश मंदिर, गोविंद देवजी मंदिर, खोले के हनुमानजी, ताड़केश्वर मंदिर और जयपुर की पुरानी चौपड़ का ऐतिहासिक स्वरूप प्रदर्शित होगा. करीब 100 से अधिक फोटोग्राफर और कलाकार इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. 

सभी दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा, और प्रत्येक दिन विजिटर्स को आकर्षक गिफ्ट कूपन भी दिए जाएंगे. जयपुर की धरोहर, कला और संस्कृति को जीवंत रूप में प्रस्तुत करती यह एग्जीबिशन शहरवासियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगी.