राजस्थानी गीत “तने देखके आँख या फड़के” का पोस्टर विमोचन
Ananya soch: Poster of Rajasthani song Tane Dekhke Aankh Ya Phadke released
अनन्य सोच। श्री राधा गोविंद फिल्म्स प्रोडक्शन की ओर से निर्मित राजस्थानी गीत “तने देखके आँख या फड़के” का पोस्टर विमोचन बुधवार को गलता गेट स्थित श्री गीता गायत्री गणेश मंदिर में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई. इस अवसर पर शहर के कई संत-महंत और कला प्रेमी मौजूद रहे.
पारंपरिक राजस्थानी संगीत और संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते इस गीत का फिल्मांकन धर्मेंद्र उपाध्याय द्वारा किया गया है. गीत में मुख्य भूमिकाओं में हेमंत जोशी और किमती जैन नजर आएंगे. गीतकार फिरोज़ राजस्थानी के लिखे इस गीत को नेहा माहेश्वरी और मनोज मंडोलिया ने अपनी सुरीली आवाज़ दी है, जबकि संगीत निर्देशन धर्मेंद्र उपाध्याय ने किया है.
गीत के निर्माता माया देवी उपाध्याय और अमित अग्रवाल हैं. समारोह में वक्ताओं ने कहा कि यह गीत राजस्थान की लोकधुनों और परंपराओं को नए अंदाज में सामने लाने का सफल प्रयास है. यह गीत अब सभी प्रमुख ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है.