मोना शर्मा प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित

वुमन एम्पावरमेंट व महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के आधार पर हुआ चयन

मोना शर्मा प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित

Ananya soch: Mona Sharma honored with Pride of Rajasthan Award

अनन्य सोच। वसुधा जन विकास संस्थान की डायरेक्टर एवं एसोचैम वुमन विंग राजस्थान की को—चेयर मोना शर्मा को प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित किया गया है. राजधानी में आयोजित 'वेनेरटी ऑन 6' समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने मोना शर्मा को यह अवार्ड प्रदान किया. वुमन एम्पावरमेंट व महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए इस पुरस्कार के लिए इनका चयन किया गया था.वी द वुमन फाउंडेशन तथा राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा यह पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली चयनित महिलाओं को सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि मोना शर्मा अपने एनजीओ के माध्यम से यूनाइटेड वुमन ऑफ नेशंस, वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन व वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर कार्य कर रही हैं. हाइजीन, शिक्षा व रोजगार के जरिए महिला सशक्तिकरण इनका प्रमुख कार्यक्षेत्र हैं. 

वसुधा एनजीओ वर्तमान में राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में चार हजार से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के जरिए जोड़े हुए है, वहीं वसुधा हैंडीक्राफ्ट्स के माध्यम से सैकड़ों महिलाओं को स्वरोजगार की ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही हाईजीन व पीरियड्स को लेकर उड़ान पिटारा, वसुधा मोना की सहेली और पैड वितरण जैसी कई हाईजन प्रोग्राम सालों से चलाए जा रहे हैं. मोना शर्मा को इससे पहले भी कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं.