पूजा हेगड़े की टॉलीवुड में वापसी, दुलकर सलमान संग दिखेंगी DQ41 में

पूजा हेगड़े की टॉलीवुड में वापसी, दुलकर सलमान संग दिखेंगी DQ41 में

Ananya soch: Pooja Hegde returns to Tollywood, will be seen with Dulquer Salmaan in DQ41

अनन्य सोच। movie DQ41: Dulquer Salmaan की बहुप्रतीक्षित फिल्म DQ41 में Pooja Hegde की एंट्री हो चुकी है. करीब तीन साल बाद टॉलीवुड में उनकी वापसी ने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है. मेकर्स SLV सिनेमाज़ ने पूजा के जुड़ने की आधिकारिक घोषणा एक वीडियो के जरिए की, जिसमें वह बेहद सिंपल और ‘गर्ल-नेक्स्ट-डोर’ लुक में नजर आ रही हैं. 

फिल्म के निर्माताओं ने पोस्ट में लिखा, “मनमोहक @hegdepooja का #DQ41 में स्वागत। DQ और पूजा की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर जादुई साबित होगी.”

यह फिल्म नवोदित निर्देशक रवि नेलाकुडिटी के निर्देशन में और सुधाकर चेरुकुरी के प्रोडक्शन में बन रही है  फिल्म का संगीत जीवी प्रकाश देंगे, जबकि सिनेमैटोग्राफी अनय ओम गोस्वामी और प्रोडक्शन डिज़ाइन अर्टकोला संभाल रहे हैं. 

पूजा हेगड़े की एंट्री से फैंस में जबरदस्त उत्साह है. दुलकर सलमान और पूजा की जोड़ी को दर्शक पहली बार बड़े पर्दे पर देखेंगे, जिससे फिल्म के लिए उत्सुकता और बढ़ गई है. 

डीक्यू41 पूजा हेगड़े की आने वाली अहम फिल्मों में शामिल है. इसके अलावा, वह वरुण धवन के साथ "जवानी तो इश्क होना है" में, साथ ही जना नायकन और सूर्या 44 जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी.