प्रत्यक्ष आवंटन योजना-2025 का पंचम चरण 12 सितंबर से शुरू
उद्योग जगत को मिलेगा बड़ा अवसर, 7000 भूखण्ड होंगे उपलब्ध

Ananya soch: Ricco's Direct Allotment Scheme 2025
अनन्य सोच। राजस्थान में उद्योग जगत के लिए एक बार फिर बड़ा मौका आने वाला है. Direct Allotment Scheme 2025 का पांचवां चरण 12 सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट-2024 में 27 अगस्त तक एमओयू करने वाले निवेशक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद 3 अक्टूबर को ई-लॉटरी निकाली जाएगी.
रीको (RIICO) अधिकारियों के अनुसार, इस चरण में करीब 7000 औद्योगिक भूखण्ड नये और पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध कराए जाएंगे. इनमें अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाएं, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांगजन और शहीदों के आश्रितों के लिए भी आरक्षित कोटा रखा गया है.
*चार चरणों में मिली सफलता
मार्च 2025 से शुरू हुई इस योजना ने निवेशकों का भरोसा जीता है. अब तक 6000 से अधिक भूखण्ड ऑफर किए गए और 1100 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. बड़ी संख्या में उद्यमियों को भूखण्डों के ऑफर लेटर भी जारी किए जा चुके हैं.
एक उद्योगपति ने कहा, “इस योजना ने हमें तय दरों पर मनचाहे भूखण्ड चुनने का अवसर दिया है. छोटे और बड़े दोनों स्तर के निवेशकों के लिए यह बेहद पारदर्शी व्यवस्था है.”
*आवंटन की प्रक्रिया
50,000 वर्गमीटर तक – एक ही आवेदन होने पर सीधा आवंटन, जबकि अधिक आवेदन होने पर ई-लॉटरी.
50,000 वर्गमीटर से अधिक या विशेष औद्योगिक क्षेत्र – पात्रता और आवश्यकता के आधार पर आवंटन.
आवेदन के साथ कुल प्रीमियम राशि का 5% ईएमडी ऑनलाइन जमा** करना अनिवार्य होगा.
*आवेदन और जानकारी
रीको ने स्पष्ट किया है कि जिस कंपनी या व्यक्ति के नाम पर एमओयू हुआ है, आवंटन केवल उसी को मिलेगा. निवेशकों से कहा गया है कि आवेदन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें.
*योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी और नियम रीको के पोर्टल [riicoerp.industries.rajasthan.gov.in/Directland](https://riicoerp.industries.rajasthan.gov.in/Directland) और [riico.rajasthan.gov.in](https://riico.rajasthan.gov.in) पर उपलब्ध हैं.