Mannat film: "मन्नत"का पोस्टर विमोचन
 
                                
अनन्य सोच। Mannat film: एवरेस्ट मोशन पिक्चर्स एवं आगाज ग्रुप प्रस्तुत हिंदी फिल्म "मन्नत"का पोस्टर विमोचन मंगलवार को सोडाला स्थित एक कैफे में हुआ. इस दौरान फिल्म में अभिनय कर रहे सभी कलाकार मौजूद रहे. फिल्म का लेखन निर्देशन फिरोज मिर्जा द्वारा किया जाएगा. फिल्म 20 नवंबर को रिलीज की जाएगी. फिल्म में 16 थिएटर आर्टिस्ट अभिनय कर रहे है. शूटिंग सवाई माधोपुर, अलीगढ़ टोंक और जयपुर में चल रही है. फिल्म की कहानी एक गांव की है. फिल्म की कहानी 12 साल के बच्चे इर्द गिर्द घुमेगी. जो अपने पिताजी से अपने घर में टॉयलेट बनवाने की जिद करता है. और गांव में सभी को टॉयलेट बनवाने के लिए जागरूक करता है. मुख्य भुमिका में डॉ. बुलबुल नायक, मनन आसुदानी, करन सोनी , देवांग सैनी, हिमाशु सोना, खुशबू आसुदानी, गोपाल आदि कलाकार अभिनय कर रहे है.
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            