जयपुर-आगरा हाईवे पर अवैध पार्किंग पर सख्ती, जाम और हादसों पर लगेगा ब्रेक

जयपुर-आगरा हाईवे पर अवैध पार्किंग पर सख्ती, जाम और हादसों पर लगेगा ब्रेक

Ananya soch: Strict action against illegal parking on the Jaipur-Agra highway will help curb traffic jams and accidents

अनन्य सोच। जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे (एनएच-21) पर बढ़ती अनाधिकृत पार्किंग, यातायात जाम और सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए परिवहन आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जयपुर, दौसा और भरतपुर की जिला सड़क सुरक्षा समितियों को पत्र लिखकर तत्काल प्रभावी कदम उठाने को कहा है. 

परिवहन विभाग के अनुसार एनएच-21 के प्रमुख जंक्शनों और व्यस्त इलाकों में टैक्सी व बसें यात्रियों को चढ़ाने-उतारने के लिए मुख्य सड़क पर ही खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे यातायात बाधित होता है. इसके अलावा हाईवे किनारे स्थित मैरिज गार्डनों में आयोजनों के दौरान स्थिति और बिगड़ जाती है. 

परिवहन आयुक्त ने बताया कि हाईवे पर करीब 80 बस शेल्टर बने होने के बावजूद उनका उपयोग नहीं हो रहा है. उन्होंने अनाधिकृत पार्किंग व अतिक्रमण हटाने, ट्रक ले-बाई व बस-बे के उपयोग के प्रति चालकों को जागरूक करने तथा चौराहों पर जाम खत्म करने के निर्देश दिए हैं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.