रैंप पर दिखी टॉप 60 में पहुंचने की होड़
miss Rajasthan: मिस राजस्थान के ग्रैंड ऑडिशन संपन्न
अनन्य सोच, जयपुर। miss Rajasthan: रविवार को शहर के ग्रैंड उनियारा में हुए मिस राजस्थान (miss Rajasthan) के जयपुर ऑडिशन में प्रदेशभर से आई गर्ल्स ने रैंप पर टॉप 60 में पहुंचने के लिए अपना टैलेंट पेश | किया। आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि यह ब्यूटी पेजेंट का लास्ट ऑडिशन था। मिश्रा ने बताया कि इस ब्यूटी पैजेंट में 5400 से ज्यादा गर्ल्स ने ऑनलाइन | रजिस्ट्रेशन करवाया हैं इंटरव्यू राउंड में 60 गर्ल्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन सभी गर्ल्स में से 28 फाइनलिस्ट का अँड फिनाले के लिए ग्रूम और मेकओवर किया जाएगा वहीं miss Rajasthan 6 अगस्त को बिड़ला सभागार में ग्रैंड फिनाले होगा। ऑडिशन में फैशन फोटोग्राफर वासु जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। ऑडिशन में जज के रूप में निमिया मिश्रा, राशि गांधी, रिया झाकर, आशा कुमारी, संजना शर्मा, तरुशी राय, मानसी राठौर, परिधि शर्मा, आंचल बोहरा सहित अन्य ने अपनी भूमिका निभाई।