लता मांगेशकर के गीतों से सजेगी सुरमयी शाम, 28 सितम्बर को होगा कार्यक्रम “मेरी आवाज़ ही पहचान है”

Ananya soch
अनन्य सोच। स्वर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर के 96वें जन्मदिन पर इस साल भी लता को अपना आदर्श मानने वाली गायिका मधु भाट उनकी याद में संगीतमयी संध्या “मेरी आवाज़ ही पहचान है” का आयोजन करेंगी. यह भव्य कार्यक्रम 28 सितम्बर, रविवार शाम 5 बजे कृष्णा ऑडिटोरियम, सीतापुरा में होगा. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मरु कोकिला सीमा मिश्रा और आयोजक मधु भाट के गाये गीत होंगे. साथ ही बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रवि जैन के एकल और युगल गीत भी खास होंगे. संजय माथुर संगीत संयोजन करेंगे जबकि मंच संचालन जाने-माने एंकर कबीर और फैज़ी खान करेंगे.
ये कलाकार भी देंगे प्रस्तुति
इसके अतिरिक्त संजय रायज़ादा, डॉ. गौरव जैन, दीपशिखा जैन, सुरेंद्र सुराणा (सैम), जावेद हुसैन, रोहित शर्मा और किरण भाट भी अपनी प्रस्तुतियों से शाम को खास बनाएंगे.
साल 2014 से आयोजित हो रहा है कार्यक्रम
मधु भाट का कहना है कि लता मंगेशकर उनकी आदर्श हैं और 2014 में उनसे मुलाकात के बाद से ही वे हर साल यह संगीतमयी कार्यक्रम लगातार आयोजित कर रही हैं.