National Level Beauty Pageant Via Miss, Mrs & Teen India: फोटोशूट में नजर आई मॉडल्स की देशभक्ति और देशप्रेम की भावना

अविनाश पाराशर। फ्रीडम एंड फेमिनिज्म बेस्ड फोटोशूट एक्टिविटी के जरिए नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट वीआ मिस, मिसेज एंड टीन इंडिया 2024 सीजन 3 का आगाज

National Level Beauty Pageant Via Miss, Mrs & Teen India: फोटोशूट में नजर आई मॉडल्स की देशभक्ति और देशप्रेम की भावना

Ananya soch: National Level Beauty Pageant Via Miss, Mrs & Teen India

अनन्य सोच। National Level Beauty Pageant Via Miss, Mrs & Teen India: राजधानी जयपुर में बुधवार को अजमेर रोड स्थित स्टारडम रिसोर्ट में वीआ एंटरटेनमेंट की ओर से एवं वुमनट्रेप्रेनुर ग्लोबल के सहयोग से आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट वीआ मिस, मिसेज एंड टीन इंडिया 2024 सीजन 3 की शुरुआत स्वतंत्रता थीम पर देशभक्ति के संदेश को देते हुए एक फोटोशूट के माध्यम से की गई.

इस दौरान पेजेंट के ग्रैंड फिनाले की टॉप 10 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने देश एवं तिरंगे को सम्मान देते हुए फोटोशूट कराया. 

आयोजक हरीश सोनी ने बताया कि यह इस पेजेंट का तीसरा संस्करण है जिसकी शुरुआत हमने देशभक्ति की भावना को ध्यान में रखते हुए एवं तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाते हुए की है.

सभी पार्टिसिपेंट्स ने इस शूट में जोश और जज्बे के साथ भाग लिया और अपने अंदर छिपी देशप्रम की भावना को सबके सामने रखारखा.

पेजेंट से पहले फाइनलिस्ट मॉडल्स के लिए पोर्टफोलियो शूट, टैलेंट राउंड, ग्रूमिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा। इस कॉन्सेप्ट की फोटोग्राफी फोटोग्राफर सोनू जांगिड़ द्वारा की गई.

उन्होंने आगे बताया कि इस पेजेंट के भव्य फिनाले का आयोजन 17 अगस्त को स्टारडम रिसोर्ट में ही किया जाएगा। जिसमें बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल शिरकत करेंगी।