painting exhibition 'Woman Art Aura-6': दो दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन 'वीमन आर्ट ऑरा-6' संपन्न

painting exhibition 'Woman Art Aura-6': कला प्रेमियों ने राजस्थान के मॉन्यूमेंट्स का लुत्फ़ उठाया, कलाकारों की सराहना -महिला कलाकारों ने लाइव पेंटिंग में कैनवास पर उतारे प्रदेश के मॉन्यूमेंट्स

painting exhibition 'Woman Art Aura-6': दो दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन 'वीमन आर्ट ऑरा-6' संपन्न

Ananya soch: painting exhibition 'Woman Art Aura-6'

अनन्य सोच। painting exhibition 'Woman Art Aura-6':वर्ल्ड हेरिटेज के मौके पर आयोजित दो दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन 'वीमन आर्ट ऑरा-6' के अंतिम दिन रविवार को महिला कलाकारों के कैनवास पर लाइव पेंटिंग आकर्षण का केंद्र रही. कलाकारों ने प्रदेश के विभिन्न मॉन्यूमेंट्स को कैनवास पर उतार कर कला प्रेमियों का दिल जीता.

 विनिता आर्ट्स एंड आर्ट ट्यून की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन 'वीमन आर्ट ऑरा-6' के अंतिम दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी पवन गोयल रहे व गेस्ट ऑफिस ऑनर विक्रम सिंह शेखावत रहें.

इस दौरान पवन गोयल व विक्रम सिंह शेखावत ने सभी कलाकारों कों सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. गोयल ने कहा की सभी महिला कलाकारों ने अच्छी कलाकृतियाँ बनाई है इन कलाकृतियाँ में प्रदेश के मॉन्यूमेंट्स को बेहतरीन अंदाज में कैनवास उतारा है जैसे पूरा राजस्थान यही उतर आया हो, महिलाओं का घर संभालना व पेंटिंग बनाने के शौक पूरे करना एक साथ आसान नहीं होता है.


कविता राठौड़ ने वाटर कलर ऑन पेपर में जलमहल, चूरू से बिन्दु कुमावत राजस्थानी पुरातत्व कों बड़ा बखूबी दर्शाया है, अनिशा चावला ने पुरातत्व ईमारतो कि खूबसूरती झारोखो के माध्य्म से दिखाई है. वहीं सुमन शेखावत ने जोधपुर के घंटाघर, अनामिका बरियार, शिल्पा पराटे, ममता परनामी, शोभा विजयवर्गीय, सुरभि सिंह, मधु राठौर, वर्षा व्यास, मानसी शर्मा, गीतांजली कोठारी कविता राठौर व कविता  उपाध्याय सभी ने अपने अपने तरीके से राजस्थानी पुरातत्व इमारतो कों बखूबी उकेरा है.