Children's Day: अनन्य सोच सेवा संस्थान ने किया चिल्ड्रेन्स डे सेलिब्रेट

Children's Day: गरीब बच्चों को किया गया जरूरत के सामान का वितरण

Children's Day: अनन्य सोच सेवा संस्थान ने किया चिल्ड्रेन्स डे सेलिब्रेट

Ananya soch: Children's Day

अनन्य सोच, जयपुर। Children's Day:  राजधानी जयपुर में मंगलवार को अनन्य सोच सेवा संस्था (Ananya Soch Seva Sansthan) की ओर से चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर मानसरोवर की झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों के गरीब बच्चों को चॉकलेट, बुक और खिलौनों का वितरण किया गया.

चॉकलेट व अन्य चीज पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे. संस्था की ओर से चाइल्ड मॉडल अर्विक बैराठी ने बच्चों को कई गिफ्ट भी दिए गए. संस्था के अविनाश पाराशर ने बताया कि आज का दिन पंडित जवाहर लाल नेहरू (चाचा नेहरू) की जन्म दिवस पर मनाया जाता है. चाचा नेहरू बच्चों से बड़ा प्रेम किया करते थे और उनको भावी भारत का कल बताते थे. उनके इस प्रयासों को निरंतर जारी रखने के क्रम में आज का दिन सेलिब्रेट किया जाता है.

लोग आज के दिन गरीब, असहाय, निर्धन बच्चों को जरूरत का सामान देते हैं. इस मौके पर संस्था के अविनाश पाराशर, अर्चना बैराठी, चाइल्ड मॉडल अर्विक बैराठी समेत अन्य लोग मौजूद थे।