निक-प्रियंका की मस्ती ने जीता फैंस का दिल, इंस्टा स्टोरी पर दिखा प्यार भरा अंदाज़

निक-प्रियंका की मस्ती ने जीता फैंस का दिल, इंस्टा स्टोरी पर दिखा प्यार भरा अंदाज़

Ananya soch: Nick and Priyanka's fun-filled moments won the hearts of fans

अनन्य सोच। बॉलीवुड और हॉलीवुड की पॉपुलर कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोन्स एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए हैं. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुपरहिट गाना “आप मेरी जिंदगी में आये” पर मस्ती करते हुए एक क्यूट और एनर्जेटिक वीडियो शेयर किया, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. 

वीडियो में निक और प्रियंका बेहद रिलैक्स्ड मूड में नजर आ रहे हैं। देसी गाने पर उनकी केमिस्ट्री और बेफिक्र अंदाज़ यह साबित करता है कि दोनों एक-दूसरे की कंपनी को कितना एंजॉय करते हैं. प्रियंका का देसी स्वैग और निक की मस्ती भरी मुस्कान वीडियो को और भी खास बना रही है. 

इस छोटे से वीडियो ने फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। कमेंट्स और रिएक्शंस में लोग कपल को “परफेक्ट”, “क्यूटेस्ट” और “लव गोल्स” बता रहे हैं. निक-प्रियंका की यह मस्ती भरी झलक एक बार फिर साबित करती है कि प्यार हो तो ऐसा.