Bhrashtachar film: भ्रष्टाचार फिल्म की शूटिंग के फोटोज़ वायरल
 
                                Ananya soch: Bhrashtachar film
अनन्य सोच। Bhrashtachar film: भ्रष्टाचार फिल्म का विगत दिनों में ही एक पोस्टर वायरल हुआ था, जिसमें रितेश पाण्डेय एक स्कूटी पर बैठे हुए चेहरे पर तनाव लेकर जा रहे थे और पीछे पूरी भीड़ उनके पीछे पड़ी हुई नज़र आ रही थी. दरअसल उस दिन रितेश पाण्डेय की आगामी फिल्म भ्रष्टाचार का फर्स्टलुक पोस्टर रिलीज़ किया गया था, जिसकी शूटिंग बनारस में शुरू हो रही है.

फर्स्टलुक पोस्टर पर रितेश पाण्डेय स्कूटी पर बैठे थे और उनके चेहरे पर तनाव साफ साफ देखा जा रहा था, वहीं बैकग्राउंड में काफी भींड़ और आगजनी की तस्वीरें दिखाई दे रही थीं. यह देखकर ही लग रहा था कि फ़िल्म में काफी हो हंगामा होने वाला है. अब देखते हैं कि वास्तव में इस फ़िल्म में किस प्रकार का भ्रष्टाचार होने जा रहा है और रितेश पाण्डेय किस कदर इस भ्रष्टाचार से निबट रहे हैं. फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो गई है जो लगभग एक महीने तक चलेगी. शूटिंग की फोटोज़ भी वायरल हो रही है.

फिल्म के निर्माता संजय गुप्ता है. वहीं निर्देशन एच एस पवन कर रहे है. फ़िल्म के गीत लिखे हैं सन्तोष पूरी व आशुतोष तिवारी ने, जिन्हें संगीत से सजाया है सन्तोष पूरी व अजय वर्मा ने. इस फिल्म मे रितेश पांडेय संग प्राप्ति शुक्ला, संजय पाण्डेय विनीत विशाल, अयाज़ खान, अजय पाठक व शान चतुर्वेदी नज़र आने वाले हैं.
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            