डिजिटल फॉरेंसिक में उत्कृष्ट योगदान के लिए सुशील कुमार शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय अचीवर अवार्ड
डॉक्टरेट ऑफ विज़ुअल फॉरेंसिक की मानद उपाधि भी मिली

Ananya soch: International Achiever Award to Sushil Kumar Sharma for outstanding contribution in digital forensics
अनन्य सोच। राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल), जयपुर में सहायक निदेशक पद पर कार्यरत सुशील कुमार शर्मा को डिजिटल फॉरेंसिक के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए किर्गिज़ गणराज्य के इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. साथ ही उन्हें डॉक्टरेट ऑफ विज़ुअल फॉरेंसिक की मानद उपाधि भी प्रदान की गई. यह सम्मान 1 मई को नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित समारोह में ओश स्टेट यूनिवर्सिटी, किर्गिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा संकाय की वाइस डीन जैनगुल अब्दीशसुलोवा और एजान ओमोरोवा द्वारा प्रदान किया गया.