जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर रिलीज – फैंस में बढ़ी उत्सुकता

जॉली एलएलबी 3 को 2025 की सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिना जा रहा है. इसके दो पिछले पार्ट्स ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी और अब तीसरे पार्ट से उम्मीदें और भी बड़ी हैं. ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि दर्शकों को हंसी, ड्रामा और तकरार से भरा कोर्ट रूम अनुभव मिलने वाला है. 

जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर रिलीज – फैंस में बढ़ी उत्सुकता

Ananya soch: Jolly LLB 3 trailer released

अनन्य सोच। Akshay Kumar and Arshad Warsi face to face for the first time: कोर्ट रूम ड्रामा फ्रेंचाइजी जॉली एलएलबी का तीसरा पार्ट आखिरकार सामने आ गया है. बुधवार को Akshay Kumar और Arshad Warsi स्टारर Jolly LLB 3 का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे फैंस ने हाथों-हाथ लिया. लंबे समय से दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और अब ट्रेलर ने उनकी उम्मीदों को और बढ़ा दिया है. 

 19 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

सुभाष कपूर निर्देशित यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में Akshay Kumar और Arshad Warsi के साथ सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. खास बात यह है कि पहली बार फ्रेंचाइजी के दोनों जॉली—कानपुर के जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) और मेरठ के जॉली त्यागी (अरशद वारसी)—एक ही स्क्रीन पर आमने-सामने होंगे. 

 कोर्ट रूम में हंसी और तकरार का संगम

ट्रेलर में कॉमेडी, थ्रिल और कोर्ट रूम की ड्रामेटिक बहस का जबरदस्त तड़का देखने को मिला है. अक्षय और अरशद कोर्ट में भिड़ते नजर आते हैं और जज की कुर्सी पर बैठे सौरभ शुक्ला दोनों को टोकते हुए दिखते हैं. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा— “जब दो जॉली होंगे सामने, तो होगा डबल कॉमेडी, अराजकता और क्लैश!”

 कानपुर-मेरठ में फैंस का उत्साह

फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कानपुर के रेव मॉल में किया गया, जहां अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ जज की भूमिका निभाने वाले सौरभ शुक्ला भी पहुंचे. इस दौरान मॉल के बाहर 5,000 से अधिक फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रेलर लॉन्च को लेकर कानपुर और मेरठ के दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया  शहर की सड़कों पर बाइक रैलियां निकाली गईं, मिठाइयां और लड्डू बांटे गए, यहां तक कि फैंस ने जॉली-स्टाइल पान भी बांटे.