Rang Rajasthan: रंग राजस्थान जवाहर कला केंद्र में शुरू
Rang Rajasthan: अनूप सोनी , अतुल सत्य कोशिक मोनिशा कातियल , विनय जैन का टॉक शो पीयूष मिश्रा कल नाटक और टॉक शो कल
 
                                Ananya soch: Rang Rajasthan
अनन्य सोच। Rang Rajasthan: Rang Rajasthan के 6वें दिन की शुरुआत रंग बचपन के तहत विक्रम श्रीधर के स्टोरी सेशन से हुई.

इस दौरान उन्होंने बच्चों को खूब हंसाया और कहानी के साहारे उन्हें कुछ अच्छी बातें भी समझाई. उसके अतुल सत्य कोशिक की मास्टर क्लास से हुई इस दौरान उन्होंने कहा की रंगमंच की दुनिया जादुई दुनिया होती है, जहां एक मंच पर उजाला और बाकी संसार में अँधेरा होता है.

साथ ही अनूप सोनी,मोनिशा कातियल, विनय जैन का टॉक शो भी हुआ. टॉक शो के दौरान एक्टर-डायरेक्टर कनफ्लिक्ट पर बात हुई.
 
                         ananya
                                    ananya                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            