Akera Dungar Industrial Area: रीको करेगा सड़कों, लाइटिंग व इंफ्रास्ट्रक्चर का समग्र विकास, उद्यमियों को मिलेगा लाभ
Ananya soch: RIICO will undertake comprehensive development of roads, lighting and infrastructure
अनन्य सोच। Akera Dungar Industrial Area: राज्य सरकार की वर्ष 2025-26 की बजट घोषणा के तहत रीको (राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम) ने जयपुर के आकेड़ा डूंगर औद्योगिक क्षेत्र के लिए 985 लाख रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी है. यह स्वीकृति उद्यमियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए दी गई है.
पूर्व में यह औद्योगिक क्षेत्र निजी विकासकर्ता को अविकसित आधार पर आवंटित किया गया था, लेकिन विकास कार्य समय पर न होने से उद्यमियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. राज्य सरकार की पहल पर रीको ने अब इस क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है.
प्रस्तावित कार्यों में सड़कों का सुधार व सुदृढ़ीकरण, सीसी पेवमेंट, पेव्ड शॉल्डर्स, आरसीसी बॉक्स टाइप कल्वर्ट तथा रोड जंक्शनों पर यूटिलिटी डक्ट निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं. साथ ही, पूरे क्षेत्र में एलईडी व हाई मास्ट लाइट्स भी लगाई जाएंगी, जिससे क्षेत्र की आधारभूत सुविधाएं अन्य औद्योगिक क्षेत्रों के समान स्तर पर पहुंचेंगी.
रीको की प्रबंध निदेशक शिवांगी स्वर्णकार ने कहा कि रीको का उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्रों में आधुनिक और सुदृढ़ इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर उद्यमियों को सुचारू कार्य संचालन की सुविधा देना है. उन्होंने बताया कि इन विकास कार्यों से आकेड़ा डूंगर औद्योगिक क्षेत्र एक सुसज्जित और उन्नत औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित होगा, जिससे न केवल स्थानीय उद्योगों की उत्पादकता बढ़ेगी, बल्कि निवेश और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.