‘द टेन मोस्ट पॉवरफुल पीपुल ऑफ राजस्थान’ अवॉर्ड्स : दस शख्सियतों का हुआ सम्मान

‘द टेन मोस्ट पॉवरफुल पीपुल ऑफ राजस्थान’ अवॉर्ड्स : दस शख्सियतों का हुआ सम्मान

Ananya soch: 'The Ten Most Powerful People of Rajasthan' Awards: Ten personalities honoured

अनन्य सोच। राजस्थान ड्रीम्स की ओर से मंगलवार को होराइजन टॉवर स्थित वन 8 कम्यून में भव्य आयोजन हुआ, जिसमें “द टेन मोस्ट पॉवरफुल पीपुल ऑफ राजस्थान” की घोषणा की गई. ‘दस का दम’ थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में हॉस्पिटैलिटी, फैशन, क्राफ्टमैनशिप और एंटरप्रेन्योरशिप सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 10 प्रभावशाली हस्तियों को एक ही मंच पर सम्मानित किया गया. 

इस मौके पर सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर सुरभि गुप्ता और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. राजस्थान ड्रीम्स के डायरेक्टर गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि इस वर्ष सम्मानित होने वालों में फैशन डिजाइनर पल्लवी सेठी, होटेलियर अंशुल भार्गव व अमित सरीन, गारमेंट एक्सपोर्टर विशाल लाडिया, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस के डायरेक्टर दीपक बैद, बिजनेस टायकून नकुल कंछल, वन 8 कम्यून के ओनर शुभम जैन, यंग एंटरप्रेन्योर पृथ्वीपाल सिंह, गेट ईपे के मेंटोर अरिहंत जैन और बिजनेसमैन कुणाल माहेश्वरी शामिल रहे. 

गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि यह अवॉर्ड्स समारोह अपने आठवें सीजन में पहुंच चुका है और अब तक राजस्थान की 80 हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है. ये सभी शख्सियतें समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और सामाजिक समस्याओं के समाधान में योगदान देती रही हैं. इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यजनों ने भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय सहयोग और सहभागिता का संकल्प लिया.