Sambhar Festival: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहाँ, सांभर अब ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है
Ananya soch: Sambhar Festival
अनन्य सोच। Sambhar Festival: राजस्थान की पर्यटन पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और सशक्त बनाने की दिशा में शनिवार को झपोक में पांच दिवसीय सांभर महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ. उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस महोत्सव का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग, जयपुर जिला प्रशासन और सांभर नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025 तक किया जा रहा है.
इस अवसर पर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर आशीष कुमार, सांभर एसडीएम ऋषि राज कपिल और पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत सहित प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे. दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में देश और विदेश से आए सैलानियों की उपस्थिति में महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया गया.
क्राफ्ट और फूड स्टॉल का अवलोकन
उद्घाटन के बाद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने क्राफ्ट एवं फूड स्टॉल का भ्रमण किया और स्थानीय कलाकारों व हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने इस अवसर पर विशेष डाक कार्ड का विमोचन भी किया. साथ ही पतंग प्रदर्शनी और फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर सांभर की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत की सराहना की.
सांभर की विशिष्ट पहचान इसका अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य
उपमुख्यमंत्री ने सांभर महोत्सव की सभी को बधाई देते हुए देश विदेश से आए पर्यटकों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष महोत्सव का आयोजन और अधिक बड़े स्तर पर किया गया है और आगामी वर्षों में इसे और भी भव्य रूप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सांभर फेस्टिवल ने अब वैश्विक पर्यटन मंच पर अपनी अलग पहचान बना ली है और सांभर तेजी से एक ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है.
दिया कुमारी ने कहा कि सांभर की सबसे बड़ी पहचान इसका अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य है. शीत ऋतु में यूरोप और उत्तरी एशिया से आने वाले विभिन्न प्रजाति के प्रवासी पक्षी विशेषकर ग्रेटर फ्लेमिंगो सांभर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाते हैं और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह क्षेत्र एक अनूठा अनुभव बन जाता है.
सुविधाओं का विकास और सड़क कनेक्टिविटी पर जोर
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटकों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार विकास कार्य कर रही है. सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को आवागमन में सुविधा मिल सके और सांभर जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंच और आसान हो.
सोशल मीडिया से बढ़ेगा सांभर पर्यटन का प्रचार
दिया कुमारी ने पर्यटकों से अपील की कि वे सांभर के प्राकृतिक सौंदर्य, स्थानीय आकर्षणों और लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लें. उन्होंने जयपुर सहित सभी पर्यटन प्रेमियों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस फेस्टिवल में भाग लें और यहां के फोटो व वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करें ताकि सांभर पर्यटन को वैश्विक स्तर पर और पहचान मिले.
सांभर महोत्सव के मुख्य आकर्षण
महोत्सव में कला और शिल्प स्टॉल, फोटोग्राफी प्रदर्शनी और फूड कोर्ट के साथ फैंसी और आकर्षक पतंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. पर्यटकों ने घोड़े की सवारी, ऊंट की सवारी और ऊंट गाड़ी की सवारी का भी भरपूर आनंद लिया.
झपोक में आयोजित इस भव्य पर्यटक मेले में पैरासेलिंग, पैरामोटरिंग, पैराग्लाइडिंग, जीप सफारी, एटीवी, बैलून राइड और साइकिलिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियों में पर्यटक उत्साहपूर्वक शामिल हुए. लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को जीवंत बना दिया.
अन्य विशेष आकर्षण
महोत्सव के दौरान जीप और कार एडवेंचर रैली, नमक प्रसंस्करण यात्रा, पक्षी दर्शन यात्रा, नमक झील का भ्रमण, ट्रेन से नमक अभियान, तारों को देखने की गतिविधि, देवयानी तीर्थ सरोवर पर दीपोत्सव और महाआरती तथा दुर्गा झांकी जैसे आयोजन भी किए जा रहे हैं.
सेलिब्रिटी और लोक संध्याएं
28 दिसम्बर 2025 को मोती खान द्वारा सेलिब्रिटी शाम में प्रस्तुति दी जाएगी. 29 दिसम्बर को रैपरिया बालम और 30 दिसम्बर को श्री महावीर नाथ राजस्थानी लोक संध्या में अपनी प्रस्तुति देंगे.
इसी क्रम में 31 दिसम्बर 2025 को हेरिटेज वॉक सांभर टाउन, फैंसी पतंगबाजी, कला और शिल्प स्टॉल, फोटोग्राफी प्रदर्शनी, घुड़सवारी, ऊंट सवारी, एडवेंचर गतिविधियां और लोक कलाकारों की स्ट्रीट परफॉर्मेंस के साथ सांभर महोत्सव का भव्य समापन प्रस्तावित है.