राजस्थानी सिनेमा में नई ऊर्जा: फिल्म ‘ऑफलाइन’ का गाना ‘चढ़ गई’ 27 दिसंबर को होगा रिलीज़

27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी बहुप्रतीक्षित राजस्थानी फिल्म

राजस्थानी सिनेमा में नई ऊर्जा: फिल्म ‘ऑफलाइन’ का गाना ‘चढ़ गई’ 27 दिसंबर को होगा रिलीज़

Ananya soch: Rajasthani film 'Offline'

अनन्य सोच। राजस्थानी सिनेमा एक बार फिर नए तेवर और नई सोच के साथ दर्शकों के बीच आने को तैयार है. आगामी राजस्थानी फिल्म ‘ऑफलाइन’ अपने अनोखे विषय और प्रभावशाली प्रस्तुति के कारण पहले से ही चर्चा में है. इसी कड़ी में फिल्म का पहला गाना ‘चढ़ गई’ आगामी 27 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा, जिसे लेकर दर्शकों और संगीत प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

विजय सुथार की रचनात्मक वापसी

फिल्म ‘ऑफलाइन’ के लेखक एवं निर्देशक विजय सुथार हैं, जिन्होंने इससे पहले चर्चित राजस्थानी फिल्म ‘प्लॉट नंबर 302’ से अपनी सशक्त पहचान बनाई थी. ‘प्लॉट नंबर 302’ न केवल दर्शकों द्वारा सराही गई, बल्कि राजस्थान के 27 सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन के साथ कई उपलब्धियां भी अपने नाम कीं. इस फिल्म को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला, वहीं अभिनेता अल्ताफ हुसैन को बेस्ट एक्टर का सम्मान प्राप्त हुआ. वर्तमान में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल ऐप पर उपलब्ध है और वहां भी दर्शकों की पसंद बनी हुई है.

आज के दौर की कहानी, राजस्थानी संवेदना के साथ

‘ऑफलाइन’ कहानी है आज के समय की सामाजिक और भावनात्मक सच्चाइयों की, जहां तकनीक, रिश्ते और मानवीय संवेदनाएं एक-दूसरे से टकराती नजर आती हैं. फिल्म में राजस्थानी संस्कृति की मिट्टी की खुशबू के साथ आधुनिक सोच का संतुलित मेल देखने को मिलेगा, जो इसे खास बनाता है.

मजबूत कलाकारों की दमदार टीम

फिल्म में अनुभवी और प्रतिभाशाली कलाकारों की सशक्त टोली नजर आएगी। प्रमुख भूमिकाओं में जावेद अली खान, सुदेश बेरी, नीलू वाघेला, विक्रम ओ सिंह, गुलशन पांडे, वैष्णवी, अल्ताफ हुसैन और आशीष जैन शामिल हैं, जो अपने अभिनय से कहानी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का दावा करते हैं.

‘चढ़ गई’—संगीत और जज़्बातों का मेल

फिल्म का पहला गाना ‘चढ़ गई’ संगीत और भावनाओं का आकर्षक संगम बताया जा रहा है, जो युवाओं और आम दर्शकों दोनों को जोड़ने का काम करेगा. वहीं, पूरी फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होकर राजस्थानी सिनेमा को एक नई दिशा देने के लिए तैयार है.