तीन दिवसीय "एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025" का आज से शुभारंभ
जयपुर में फिर गूंजेगी डांडिया की खनक

Ananya soch: Three-day "SKJ Jewellers Dandiya Maharas 2025" begins today
अनन्य सोच। "SKJ Jewellers Dandiya Maharas 2025": राजधानी जयपुर में सोमवार से वैशाली नगर स्थित Janaki Paradise में तीन दिवसीय "SKJ Jewellers Dandiya Maharas 2025" का रंगारंग आगाज़ हो रहा है. यह आयोजन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा. इस साल का स्लोगन है – “एक बार फिर से डांडिया महारास दिल से”.आयोजन को लेकर डांडिया प्रेमियों और जयपुराइट्स में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.
माँ दुर्गा के दरबार संग म्यूजिक और डांस का संगम
आयोजक पवन टांक और संरक्षक पूर्व भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने बताया कि आयोजन स्थल पर माँ दुर्गा का भव्य दरबार सजाया जाएगा. तीनों दिनों तक डांडिया की खनक, गरबा की धूम और म्यूजिक की मस्ती में दर्शक झूम उठेंगे. इस पूरे आयोजन की कोरियोग्राफी नटराज डांस एकेडमी की सुनीता राज वर्मा द्वारा की जा रही है.
उद्घाटन समारोह में होंगी नामचीन हस्तियां
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में स्वामी कमलेश जी महाराज, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, हाथोज धाम के महंत बालमुकुंडाचार्य और झोटवाड़ा विधायक एवं कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ विशेष रूप से शिरकत करेंगे. इसके अलावा Miss and Mrs India Glam की मॉडल्स भी इस महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगी.
नारी शक्ति और परंपरा को समर्पित आयोजन
आयोजक मंडल के अनुसार यह आयोजन मां अम्बे की आराधना, नारी शक्ति और परंपरा के सम्मान को समर्पित है. परिवार और मित्रों के साथ डांडिया और गरबा का आनंद उठाने का यह बेहतरीन अवसर होगा.
सहयोगियों का योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में SKJ Elite Jewellers, Mandakini Sarees, City Wives, Bairala Group, Dibbock Organic Farms India, Biscro by Royal Bakery, Ananta Spa & Resort, EP Hospitality, Red FM, Chavi Digital Photography, Shree Soft Technology, RPS Films, MK Light & Sound and Natraj Dance Academy का अहम योगदान रहेगा.