Amodini International Film Festival 2025: वैश्विक सिनेमा के संगम से सजा अमोदिनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025

Amodini International Film Festival 2025: वैश्विक सिनेमा के संगम से सजा अमोदिनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025

Ananya soch: Amodini International Film Festival 2025

अनन्य सोच। सिनेमा, कला और संस्कृति के वैश्विक मंच अमोदिनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025  जयपुर में हुआ. दो दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहले दिन देश-विदेश के सिनेमा जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की और वैश्विक सिनेमा के बदलते परिदृश्य पर सार्थक संवाद हुआ. फेस्टिवल के पहले दिन साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी एवं फिल्ममेकर ऐश्वर्या रजनीकांत, हॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं अभिनेत्री नेहा शर्मा, बंगाली सिनेमा के चर्चित अभिनेता जॉय सेनगुप्ता, अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह सहित कई नामचीन कलाकार मौजूद रहे. आयोजक देवज्योति रे के अनुसार, अमोदिनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में 10 देशों से चयनित 16 उत्कृष्ट अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है. ये फिल्में सामाजिक यथार्थ, मानवीय संवेदनाओं और सांस्कृतिक विविधता को सशक्त रूप में प्रस्तुत करती हैं. यह महोत्सव केवल फिल्मों का उत्सव नहीं, बल्कि वैश्विक सिनेमा के जरिए रचनात्मक संवाद को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण प्रयास है.