राजीव भट्ट के निर्देशन में स्टूडेंट्स सीखेंगे कई प्रयोगात्मक रचनाएं
आओ झूमे गाएं 37वां संगीत शिविर 15 मई से संगीत गुरु राजीव भट्ट के निर्देशन में दिया जाएगा गायन, वादन और नृत्य का प्रशिक्षण

Ananya soch
अनन्य सोच। गर्मियों के अवकाश में अपनी रचनात्मक प्रतिभा को विकसित करने के उद्देश्य से दर्शक संस्था की ओर से जयपुर में इस बार गुरूवार 15 मई से ‘आओ झूमें गाएं’ संगीत एवं नृत्य शिविर आयोजित किया जाएगा. शिविर की संयोजक प्रोमिला राजीव ने बताया कि संस्था की ओर से ये 37वां सालाना शिविर है जो कि संगीत गुरु राजीव भट्ट के निर्देशन में 25 जून तक चलेगा.
इसमें राजीव भट्ट सुगम संगीत और शास्त्रीय संगीत पर आधारित कई प्रयोगात्मक रचनाएं स्टूडेंट्स को सिखाएंगे. शिविर में शास्त्रीय गायन, सुगम गायन, लोक गीत, की-बोर्ड, गिटार, वॉयलिन, हारमोनियम, बांसुरी, तबला,ढोलक आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
नृत्य का प्रशिक्षण राधिका कल्चरल सोसायटी की निदेशक रेखा सैनी द्वारा दिया जाएगा. इसमें किसी भी आयु वर्ग के लोग अपनी अभिरुचि की पूर्ति के लिए भाग ले सकते हैं. समाप्ति पर 25 जून को योग्य प्रशिक्षणार्थियों की मंच पर प्रस्तुति होगी और सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. चुनिंदा चयनित प्रशिक्षणार्थियों को दर्शक संस्था के आगामी कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा.