28वें लोकरंग महोत्सव के लिए लोक कलाकारों से मांगे आवेदन
प्रदेश के गायन, वादन और नृत्य विधा के कलाकारों को मिलेगा मंच

Ananya soch: Applications sought from folk artists for the 28th Lokrang Mahotsav
अनन्य सोच। 28th Lokrang Mahotsav application form: जवाहर कला केन्द्र, जयपुर की ओर से आगामी माह आयोजित होने वाले 28th Lokrang Mahotsav की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह में राजस्थान सहित देशभर के लोक कलाकार अपनी कला प्रस्तुत करेंगे. इसी क्रम में केन्द्र ने प्रदेश के लोक कलाकारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इच्छुक कलाकार गायन, वादन और नृत्य विधाओं से संबंधित संपूर्ण जानकारी के साथ अपने आवेदन जवाहर कला केन्द्र के स्वागत कक्ष पर प्रतिदिन प्रातः 9:30 से सायं 6:00 बजे तक जमा करवा सकते हैं. साथ ही कलाकार अपना आवेदन ई-मेल JKK@rajasthan.gov.in पर भी भेज सकते हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर लोक विधाओं का होगा संगम
जवाहर कला केन्द्र प्रतिवर्ष लोकरंग महोत्सव का आयोजन कर लोक संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करता रहा है. इस अवसर पर राजस्थान के अतिरिक्त अन्य राज्यों और केंद्रीय सांस्कृतिक केंद्रों के प्रायोजन से भी कलाकार भाग लेते हैं. महोत्सव में देशभर की लोक विधाओं का संगम देखने को मिलता है, जो कला प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होता है. इसके साथ ही महोत्सव में राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का भी आयोजन होगा, जहां दर्शक पारंपरिक शिल्पकला और हस्तनिर्मित वस्तुओं का आनंद ले सकेंगे.