जयपुर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार डंपर बना मौत का कारण, दो की मौत, एक गंभीर घायल

Ananya soch: Horrific road accident in Jaipur: High speed dumper causes death, two dead, one seriously injured
अनन्य सोच। आमेर थाना इलाके में कुंडा के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. पत्थरों से भरे एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कुचल दिया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 7:30 बजे शिव कुंडा तलाई निवासी शंकर लाल सैनी (32) और ओमप्रकाश सैनी (40) अपने परिचित सोहनलाल (40) निवासी चौमू के साथ आटा चक्की के पास खड़े थे. तभी मेड़ता रोड की ओर से आ रहा डंपर तेज रफ्तार में आकर तीनों को अपनी चपेट में ले गया. डंपर उन्हें शिवजी मंदिर के पास तक घसीटता हुआ ले गया. इस दुर्घटना में शंकर लाल और ओमप्रकाश की मौत हो गई, जबकि सोहनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. डॉक्टरों ने उनके दोनों हाथ-पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि की है.
हादसे के बाद डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक ट्रांसफॉर्मर से टकरा गया. टक्कर के बाद डंपर में आग लग गई, जिससे ड्राइवर और परिचालक झुलस गए हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और गुस्से में सड़क पर जाम लगा दिया.
सूचना मिलने पर आमेर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है