भानु डिजिटल मीडिया की फिल्म ‘डांग’ का भव्य टाइटल अनाउंस, टाइटल सॉन्ग ऑडियो ने बढ़ाया उत्साह
दोडाश पैलेस में हुआ खास आयोजन, युवाओं के लिए सशक्त संदेश देने का दावा
Ananya soch: The title and title song audio of the film 'Dang' have been announced
अनन्य सोच। भानु डिजिटल मीडिया के बैनर तले बनने जा रही बहुप्रतीक्षित फिल्म “डांग” के टाइटल की आधिकारिक घोषणा राजधानी जयपुर के दोडाश पैलेस में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान की गई. इस मौके पर फिल्म का टाइटल सॉन्ग ऑडियो भी रिलीज किया गया, जिसे उपस्थित अतिथियों और कलाकारों से शानदार प्रतिक्रिया मिली. कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई नामचीन चेहरे और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.
मुख्य अतिथि रहे शिव सिंह शेखावत
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय करणी सेना फिल्म एसोसिएशन के संस्थापक श्री शिव सिंह शेखावत रहे. उन्होंने फिल्म के टाइटल अनाउंसमेंट के अवसर पर पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्रीय भाषा और सामाजिक सरोकारों पर आधारित फिल्में समाज को नई दिशा देने का कार्य करती हैं.
निर्माण और निर्देशन टीम ने साझा की सोच
फिल्म के निर्माता पिंटू कांवर पाड़ला, सोनी गुज़र अड्डा और वीरू गुज़र हैं। वहीं, कार्यक्रम में भगवान सिंह गुर्जर और वरुण जैना भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. फिल्म की कहानी लेखक महेश रूनीवाल ने लिखी है, जबकि निर्देशन की कमान अनिल के. सैनी ने संभाली है.
निर्देशक अनिल के. सैनी ने बताया कि “डांग” आज के युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है, जिसमें सामाजिक मुद्दों के साथ एक मजबूत, प्रभावशाली और भावनात्मक कहानी देखने को मिलेगी.
कलाकारों की दमदार टीम, बृज भाषा में फिल्म
फिल्म “डांग” में बल्ली भालपुर, राजवीर गुज़र बस्सी, मोनिश राजा, जानवी, श्रुति फौगाट सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. खास बात यह है कि यह फिल्म बृज भाषा में बनाई जा रही है, जो इसे एक अलग पहचान और सांस्कृतिक गहराई प्रदान करेगी.
श्रद्धांजलि और टाइटल सॉन्ग की सराहना
कार्यक्रम के दौरान सह कलाकार दीपक मीणा (पन्या सेपट) के पुत्र के निधन पर फिल्म यूनिट ने दो मिनट का मौन रखकर गहरा शोक व्यक्त किया. इसके बाद फिल्म के टाइटल सॉन्ग का ऑडियो रिलीज किया गया. गीत के लेखक शेर सिंह मावई राजा हैं, जिनके शब्दों को उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहा
तकनीकी टीम और बढ़ता उत्साह
फिल्म में लक्की महावर सहायक निर्देशक, किरण चौहान ड्रेस डिजाइनर और पुष्पेंद्र कांवर पाड़ला ईपी के रूप में कार्य कर रहे हैं.
फिल्म “डांग” को लेकर इंडस्ट्री और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. पूरी टीम को विश्वास है कि यह फिल्म युवाओं के बीच एक सशक्त संदेश के साथ अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होगी.