Delhi blasts: दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क मोड पर

भीड़भाड़ वाले इलाकों, होटलों और धर्मशालाओं में बढ़ाई गई जांच

Delhi blasts: दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क मोड पर

Ananya soch: Rajasthan on high alert after Delhi blasts, security agencies on alert mode
अनन्य सोच। Delhi blasts effect: दिल्ली में हुए धमाके के बाद राजस्थान पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने पूरे प्रदेश में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. 

डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने आईजी इंटेलिजेंस प्रफुल्ल कुमार को इस संबंध में विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं. इसके बाद सभी रेंज आईजी और जिला एसपी को रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बाजार, मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए गए हैं. 

PHQ ने होटलों, धर्मशालाओं और लॉज में ठहरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और तलाशी की विशेष कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. इसके अलावा लावारिस वस्तुओं और वाहनों पर निगरानी बढ़ाने को कहा गया है. 

राजस्थान पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रिय निगरानी रख रही है ताकि किसी तरह की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलने से रोकी जा सके. आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें. 

राज्य में सभी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस दल चौकसी में जुट गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.